घूमना किसे पसंद नहीं होता है.हर किसी को नई-नई जगह एक्सप्लोर करना पसंद होता है.
ट्रिप की बात आती है तो पहाड़ों पर जाना लोगों को सबसे ज्यादा पसंद है. हसीन वादियां, ऊंचे पहाड़, बादल सब कुछ बहुत ही प्यारा लगता है.
एक चीज जो ट्रिप का हमेशा मजा खराब कर देती है, वो है पहाड़ी इलाकों में सफर के दौरान उल्टी आना.
आखिर क्यों पहाड़ों पर लोगों को होने लगती है उल्टियां?
पहाड़ों पर लोगों को उल्टी आने का सबसे बड़ा कारण है मोशन सिकनेस.
पहाड़ों पर घूमने के दौरान शरीर में बदलाव बड़ी तेजी से होते हैं. जिसके कारण चक्कर आने लगते हैं और बेचैनी होने लगती है.
बता दें कि इसके कनेक्शन हमारे पेट और डाइजेस्टिव सिस्टम से नहीं जुड़े होते. ये हमारे दिमाग के कारण होता है.
जब हमारी आंखें कुछ और देखती हैं. कान कुछ और महसूस करते हैं. शरीर की मसल्स अलग दिशा में काम करती है. ये मिक्सड सिग्नल भेजते हैं.
मिक्सड सिग्नल को हमारा दिमाग समझ नहीं पता और मोशन सिकनेस की स्थिति बन जाती है.
जब आपको मोशन सिकनेस की समस्या हो. तो ऐसे में आप माउथ फ्रेशनर, पुदीना की गोली या जिंजर कैंडी खा सकते हैं.