वीकेंड में रिफ्रेश फील करने के लिए एक पिंट बियर से बेहतर कुछ नहीं होता.
लेकिन महिलाएं पुरुषों की तुलना में बियर पीना कम पसंद करती हैं? क्या ये बात सच है या महज अफवाह? आइए जानते हैं.
भारत सहित दुनियाभर की महिलाएं एल्कोहल में वोडका या वाइन पीना ही पसंद करती हैं उन्हें बियर कुछ खास पसंद नहीं आती.
महिलाएं आमतौर पर बियर के क्रिस्प टेस्ट को पसंद नहीं करती हैं और उन्हें इसका स्वाद कड़वा लगता है. इसलिए ज्यादातर महिलाएं बियर को अवॉइड करती हैं.
इसके अलावा बियर पीने से वेट भी बढ़ता है, अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हुए महिलाएं अक्सर ऐसी ड्रिंक पीने से बचती हैं जिससे वजन बढ़े.
2018 में किए गए शोध के अनुसार 17% महिलाएं सोशल टैबू के कारण बियर पीने से परहेज करती हैं क्योंकि बियर को Men's की ड्रिंक माना जाता है.
बियर में ऑन एंड एवरेज 3 से 10 प्रतिशत एल्कोहल होता है. अगर आप हर हफ्ते 12-15 ounces से ज्यादा बीयर पी रहे हैं, तो आप अपनी हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
हालांकि अगर आप बियर पीना पसंद करती हैं तो पुरुषों के मुकाबले आपको इसका सेवन कम करना चाहिए.
पुरुषों जितनी क्वांटिटी में बीयर पीने वाली महिलाओं को ज्यादा नुकसान होता है. क्योंकि बियर में मौजूद हॉप्स एस्ट्रोजेन के लेवल को बढ़ाता है.