बड़े-बूढ़े और हमारी जान-पहचान के लोग भी कहते हैं कि चाय के ऊपर पानी नहीं पीना चाहिए.
आइए बताते हैं कि मना क्यों किया जाता है. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है.
दरअसल चाय की तासीर गर्म है और पानी की तासीर ठंडी है.
ऐसे में जब हम चाय के ऊपर पानी पीते है तो पेट का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है.
ऐसे में जब हम चाय के ऊपर पानी पीते है तो पेट का पाचन तंत्र बिगड़ जाता है.
साथ ही चाय के ऊपर पानी पीने से दांतों को भी नुकसान पहुंचता है.
दांतों के ऊपर एक एनेमल नाम से परत होती है. यह हमारी दातों की रूट्स की सुरक्षा करती है.
जब चाय के ऊपर पानी पीते है तो एनेमल को नुकसान पहुंचता है.