रात को परफ्यूम लगाना चाहिए?

(Photos Credit: Unsplash)

रात को परफ्यूम लगाना पूरी तरह से व्यक्तिगत पसंद पर निर्भर करता है.

अगर आपको सोने से पहले हल्की और सुखद खुशबू पसंद है, तो नाइट फ्रेगरेंस इस्तेमाल कर सकते हैं.  

कुछ लोग रिलैक्सिंग एरोमैथेरपी परफ्यूम या लैवेंडर जैसी सुगंधें लगाकर बेहतर नींद महसूस करते हैं.  

तेज़ और बहुत स्ट्रॉन्ग परफ्यूम रात में लगाने से कुछ लोगों को सिरदर्द या एलर्जी हो सकती है.  

अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो सोने से पहले परफ्यूम लगाने से जलन या रैश हो सकते हैं.  

रात में परफ्यूम लगाने से कपड़ों और बिस्तर में उसकी खुशबू रह सकती है, जिससे ताजगी बनी रहती है.  

कुछ परफ्यूम त्वचा पर केमिकल रिएक्शन कर सकते हैं, इसलिए स्किन-फ्रेंडली या ऑर्गेनिक परफ्यूम चुनें.  

अगर आप डेट या किसी खास मौके पर जा रहे हैं, तो हल्का और सॉफ्ट परफ्यूम बेहतर रहेगा.  

शरीर की प्राकृतिक सुगंध भी रात में आरामदायक नींद में मदद कर सकती है, इसलिए परफ्यूम ज़रूरी नहीं.