(Photo Credit: Unsplash)
कुछ लोगों की झूठ बोलने की आदत होती है.
कई बार ये घर तक तबाह कर देती है.
ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान पार्टनर को उठाना पड़ता है. लेकिन वे समझ नहीं पाते हैं कि उनका पार्टनर कब झूठ बोल रहा है.
कुछ तरीके हैं जिनसे आप पता कर सकते हैं कि आपकी पत्नी झूठ बोल रही है.
अगर पत्नी फोन पर बात कर रही है और आपके पूछने पर सीधा जवाब नहीं दे रही है, तो हो सकता है कि वह कुछ छिपा रही हो.
अगर पत्नी इससे पहले कई बार झूठ बोल चुकी है तो वह आगे भी झूठ बोल सकती है.
पूछने पर अगर पत्नी नजरें चुरा रही है, तो वह झूठ बोल रही है.
कुछ बोलते हुए अगर वह असहज हो रही है तो हो सकता है वह झूठ बोल रही हो.
पत्नी अगर झूठ बोल रही है तो वह कोशिश करेगी कि वह आपसे दूर रहे.