क्‍या टैटू से सरकारी नौकरी नहीं मिलती?

(Photos Credit: PTI/Pixabay)

भारत में कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या टैटू बनवाने से सरकारी नौकरी मिलने में दिक्कत होती है?

असल में, यह नौकरी की प्रकृति और विभाग पर निर्भर करता है कि टैटू स्वीकार्य है या नहीं.

आर्मी, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स और दूसरी डिफेंस सेवाओं में परमानेंट टैटू अक्सर वर्जित होते हैं, खासकर शरीर के खुले हिस्सों पर.

हालांकि, IAS, IPS, बैंकिंग, रेलवे और अन्य सरकारी नौकरियों में टैटू को लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं.

कुछ सरकारी विभागों में सांस्कृतिक या पारंपरिक टैटू स्वीकार्य होते हैं, खासकर जनजातीय समुदायों के लिए.

अगर टैटू छोटा, साधारण और शरीर के छिपे हुए हिस्से पर हो, तो आमतौर पर कोई समस्या नहीं होती.

नौकरी से जुड़े नोटिफिकेशन में टैटू संबंधी नियमों का उल्लेख किया जाता है, इसलिए आवेदन से पहले इन्हें ध्यान से पढ़ना जरूरी है.

टैटू बनवाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि यह आपके करियर विकल्पों को प्रभावित न करे.

अगर आप सेना या पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, तो टैटू हटाने के बारे में विचार करना बेहतर हो सकता है.