एक गिलास वाइन आपकी महफिल में चार चांद लगा सकती है. इसे पीना अमीरों का शौक भी कहा जाता है.
हालांकि वाइन पीने का अपना एक तरीका होता है. अपनी इस खबर में हम आपको वाइन पीने का सही तरीका बताएंगे.
वाइन पीते हुए हमेशा ये ध्यान रखें कि ग्लास ऊपर तक न भरें. इससे वाइन के स्वाद को मेल्ट होने की भरपूर जगह मिलती है.
वाइन पीते समय ज्यादा सेंट लगाने या ऐसी कोई चीज पहनने से बचें जिसकी सुगंध वाइन की खुशबू को ओवरपावर करे.
वाइन जल्दबाजी में पीने की चीज नहीं है. अगर आप वाइन पीने का प्लान कर रहे हैं तो आराम से बैठकर, इसका धीरे-धीरे स्वाद लें.
वाइन के एक मिडियम ग्लास में अल्कोहल की मात्रा लगभग 16 से 24 मिलीलीटर होती है.
वाइन पीने के 54 मिनट बाद खून में अल्कोहल की मात्रा सबसे ज्यादा होती है. वाइन के ग्लास का नशा ज्यादा तेजी से दिमाग पर चढ़ता है.
विदेशों में लोग खाने के साथ रेड वाइन पीने का शौक रखते हैं.