(Photos Credit: Getty)
सर्दियां खत्म हो गई हैं. धीरे-धीरे गर्मी का ख़ुमार चढ़ने लगा है. शराब पीने वाले लोगों के लिए मौसम निर्भर नहीं करता है.
वैसे तो शराब हर मौसम में ही सेहत के लिए ख़राब मानी जाती है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग पीते हैं.
गर्मियों में एल्कोहल पीते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ज्यादा शराब पीने से समस्या भी आ सकती है.
शौकिया ड्रिंक करने वाले लोगों को वाइन भी काफी पसंद आती है. लोग अच्छी वाइन की खोज में रहते हैं.
गर्मियों में पीने के लिए अच्छी वाइन कौन-सी है? आइए इस बारे में जानते हैं.
1. शारडोने एक शानदार वाइन है. ये वाइन वनिला, अंगूर, ताजा फल और नींबू के साथ आती है. ड्रिंक करने वाले लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है.
2. गर्मियों में पीने के लिए रिस्लिंग भी एक फेमस वाइन है. इसका स्वाद थोड़ा खट्टा होता है लेकिन पीने में मजा आता है.
3. सॉविनन ब्लांक एक महंगी लेकिन शानदार वाइन है. हरे अंगूर से बनी ये वाइन सफेद होती है. इसमें कई सारी सब्जियां भी होती हैं.
4. पिनोट ग्रिस सफेद अंगूरों से बनी होती है. इस वाइन में हल्की सुगंध भी आती है. इस वाइन को स्वाद लेकर पीना चाहिए.
5. बिग बनयान मर्लोट भी एक अच्छी वाइन है. ये वाइन ख़ास किस्म के अंगूर से बनती है. भारत में ये वाइन आसानी से मिल जाती है.
नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.