सर्दियों में ऐसे करें ऊनी कपड़ों की केयर
ऊनी कपड़े पहनने के साथ साथ इनका सही तरह से रख रखाव करना भी जरूरी है.
आम कपड़ों की तुलना में गर्म कपड़ों को खास देखभाल की जरूरत होती है.
इन्हें सेफ एंड क्लीन रखना जरूरी होता है.
गर्म कपड़ों को हमेशा सूखी जगह पर ही रखें.
सर्दियों में गर्म कपड़ों को नमी से दूर रखने की कोशिश करें.
कपड़ों को वॉशिंग मशीन में धोने से बचें.
ठंडे पानी से धोएं गर्म कपड़े.
स्टीम ऑयरन से करें प्रेस.
गर्म कपड़ों को तेज धूप में रस्सी पर सुखाएं.
वुलेन कपड़े को हैंगर में लटकाकर रखने की जगह उसे मोड़कर रखें, नहीं तो फिटिंग बिगड़ सकती है.