चेहरे की झुर्रियां हटाए यह एक तेल 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Meta AI)

खराब लाइफस्टाइल और सही खान-पान नहीं होने का असर हमारी सेहत और त्वचा पर देखने को मिलता है. इसकी वजह से कम उम्र में ही त्वचा में ढीलापन आ जाता है, जिस कारण झुर्रियां पड़ने लगती हैं.

यदि आप भी चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं तो हम आपको एक तेल के बारे में बता रहे हैं, जिसे लगाकर आप झुरियों से छुटकारा पा सकते हैं.

दरअसल, हम नारियल तेल की बात कर रहे हैं, इस तेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा का कसाव बनाए रखने में मदद करते हैं. 

नारियल का तेल और एलोवेरा को लगाने से चेहरे की झुर्रियां हट सकती हैं.

दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच एलोवेरा जेल को एक कटोरी में लेकर उसे मिक्स कर लें. अब हर दिन सोने से पहले इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें. झुरियां गायब हो जाएंगी.

नारियल का तेल और शहद चेहरे पर लगाकर भी आप झुर्रियां हटा सकते हैं.

नारियल का तेल और शहद के मिश्रण से आपकी त्वचा का ग्लो भी बरकरार रहेगा और साथ ही इससे चेहरे की फाइन लाइंस भी कम होने लगती हैं.

एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर उसमें बराबर मात्रा में शहद मिक्स करें. फिर ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे पर लगाएं. आधे घंटे बाद चेहरे की मसाज करें और फिर अपने चेहरे को धो लें. इससे झुर्रियां गायब हो जाएंगी.

नारियल का तेल और हल्दी लगाने से भी झुर्रियां गायब हो जाती है. नारियल तेल में चुटकीभर हल्दी डालें और इस मिश्रण को चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखें. फिर चेहरे को पानी से धो लें.