सिर्फ ये दो योगासन आपको रखेंगे दर्जनों बीमारियों से दूर 

(Photo Credit: Pixabay, Pexels and Unsplash)

योग करने के इतने फायदे हैं कि इसे हम सभी को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करना चाहिए. इसको करने से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर बनता है. 

योग तनाव और चिंता का दूर भगाता है. योग आसन शक्ति, शरीर में लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है.

यदि आप बहुत बिजी रहते हैं और इसके कारण कई योग आसनों को नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको दो ऐसे योगासनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कर आप कई बीमारियों को दूर भगा सकते हैं.

हम आपको रोज सूर्य नमस्कार और भुजंगासन करने की सलाह दे रहे हैं. 

सूर्य नमस्कार 12 आसनों का सेट है. इससे पूरे शरीर की स्ट्रेचिंग होती है और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है.

सूर्य नमस्कार में शामिल 12 आसान को एक बार में न करें. बल्कि शुरुआत में 5-7 चक्र करें और धीरे धीरे इसे 12 तक बढ़ाएं. सुबह के समय इसे खाली पेट करें.

सूर्य नमस्कार करने से रक्त संचार बेहतर होता है. इससे इम्यूनिटी बढ़ती है. पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर में ऊर्जा का संचार होता है.

सूर्य नमस्कार हर दिन करने से वजन नियंत्रण में रहता है. मानसिक शांति मिलती है.

भुजंगासन रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है और पीठ दर्द में राहत देता है. इससे फेफड़ों की क्षमता बढ़ती है, जिससे श्वसन तंत्र मजबूत होता है. भुजंगासन से पेट के अंगों की मालिश होती है और पाचन शक्ति बेहतर होती है.

भुजंगासन करने के लिए पेट के बल जमीन पर लेट जाएं. फिर दोनों हाथों को कंधों के नीचे रखें. अब सांस लेते हुए शरीर के ऊपरी भाग को उठाएं और गर्दन को ऊपर की ओर ले जाएं. इस मुद्रा में 20-30 सेकेंड रुकें और फिर वापस आ जाएं.