बीवी का ऐसे रखें ध्यान, छिड़केगी आप पर जान

(Photo Credit: Unsplash and Pexels)

क्सर देखा जाता है कि पत्नी अपने पति को खुश रखने की पूरी कोशिश करती है. जबकि पति ऐसी कोई कोशिश नहीं करता, क्योंकि उसे अपनी बीवी का दिल जीतना आता ही नहीं, तो आइए आपको बताते हैं पत्नी का दिल जीतने के कुछ आसान तरीके.

जब भी दिन में मौका मिले आईलवयू कह डालिए. चाहे बीवी सामने हो या फोन पर. दिन में दो से तीन बार उनसे कहिए कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं, क्योंकि आपने यदि उनसे प्यार किया लेकिन जताया नहीं तो उन्हें पता कैसे चलेगा कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं.

जब आप सुबह ऑफिस के लिए जाते हैं या फिर वापस आने के बाद अपनी पत्नी को गले लगाएं. उनके प्रति अपना प्यार दिखाएं. पति-पत्नी के रिश्ते में कई बार फिजिकल टच कमाल कर जाते हैं.

यदि आपकी पत्नी आपसे कुछ कहना चाहती है तो उसकी बात को सुनें. सॉल्यूशन देने के बजाए उन्हें गले लगाएं और सिर्फ इतना कहें कि आप उनके साथ हैं.

जितना हो सके उतनी कम शिकायत कीजिए. कुछ काम खुद कीजिए. फिर देखिए बीवी हर कदम पर आपके लिए काम करने के तैयार रहेगी, वो भी बिना किसी शिकायत के.

अहा! तुम कितनी सुंदर लग रही हो. आपके ये जादुई शब्द आपके दांपत्य जीवन को रंगीन बना देंगे. कोशिश करके देखिए तो सही.

छुट्टी के दिन पत्नी के लिए कोई स्पेशल डिश बनाइए. ये मायने नहीं रखता कि आपने जो बनाया है, वो कितना स्वादिष्ट है? आपने कोशिश की वो आपकी इसी कदम की सराहना करेंगीं.

यूं तो  बिस्तर लगाने का काम हमेशा आपकी पत्नी ही करती है, लेकिन अब से ये काम आप करना शुरू कर दीजिए. इस छोटे से घरेलू काम को करके आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को और रंगीन बना सकते हैं.

पत्नी को खुश करने के लिए रोमांटिक डेट का प्लान करें. किसी अच्छे से रेस्तरां में उन्हें डेट पर ले जाएं. कुछ समय साथ में बिताएं. चाहें तो लॉन्ग ड्राइव पर भी जा सकते हैं. स्पेशल दिनों पर छोटा-मोटा ही सही लेकिन एक गिफ्ट जरूर दें.