खुद से पूछना चाहिए ये सवाल

Image Credit: Pixabay

30 साल की उम्र में हम जीवन में उस स्थिति में होते हैं, जहां खुद का असिसमेंट कर सकते हैं, ताकि ये जान पाएं कि हम जिंदगी में किस मुकाम पर हैं. इस उम्र में इन सवालों को खुद से जरूर पूछना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

30 साल की उम्र तक जीवन में बहुत कुछ हो चुका होता है. ऐसे में हमें उन चीजों का असिसमेंट करना चाहिए कि हम कहां पहुंचे हैं. जीवन में हमने क्या हासिल किया है?

Image Credit: Pixabay

हमें ये देखना चाहिए कि हमने इतने सालों में क्या किया है, क्या नया सीखा है? इन चीजों को एक डायरी में नोट करना चाहिए.

Image Credit: Pixabay

जब आप कुछ साल बाद इसे पढ़ेंगे तो मसहूस करेंगे कि आप कितना सीख पाए और ऐसा क्या है, जिसे सीखना बाकी है.

Image Credit: Pixabay

खुद से सवाल करें कि आपने क्या अचीव किया है. आपने जो सोचा था, क्या उसे हासिल कर पाए हैं? क्या आपके टारगेट पूरे हो गए हैं?

Image Credit: Pixabay

30 साल की उम्र बीच की अवस्था होती है. इस समय हमें भविष्य के बारे में ये तय कर लेना चाहिए कि अगले 5 साल में हम क्या करेंगे? खुद के जीवन को किस दिशा में ले जाना है.

Image Credit: Pixabay

अपने लक्ष्य को लेकर अभी से मेहनत करनी शुरू कर देनी चाहिए. अगर इस उम्र के बाद कोई लापरवाही बरतेंगे तो इसका खामियाजा जीवन में उठाना पड़ेगा.

Image Credit: Pixabay

खुद से ये सवाल करना चाहिए कि हमें जिंदगी में आगे बढ़ने से कौन सी चीज रोक रही है? उन चीजों को छोड़ने या सुधारने की कोशिश करें.

Credit: Getty Images

खुद से एक सवाल ये भी पूछना चाहिए कि क्या आप जिदंगी जीने के तरीके से खुश हैं? अगर खुश हैं तो सही दिशा में जा रहे हैं और अगर नाखुश हैं तो दिशा बदल सकते हैं.

Credit: Getty Images

हमें खुद से ये सवाल पूछना चाहिए कि हम अपने परिवार के लिए क्या कर रहे हैं? ये पूछना चाहिए कि हम परिवार के लिए जो कर रहे हैं, वो पर्याप्त है?

Image Credit: Pixabay