घंटों ईयरफ़ोन लगाने के नुकसान सुन डर जाएंगे आप!

ईयर फोन एक ऐसा इक्विपमेंट है जिसका इस्तेमाल हर कोई करता है, चाहे घर हो या बाहर. ट्रैवल करने के दौरान तो इसका इस्तेमाल लोग जरूर से करते हैं.

कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सोते जागते 24 घंटे कानों में ईयर फोन लगाना पसंद करते हैं.दरअसल जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल के प्रभाव में आता है तो नीला नजर आता है.

छोटी सी छोटी चीज भी उन्हें सुननी हो या देखनी हो तो बिना ईयर फोन के उनका काम नहीं चलता है.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में स एक हैं तो आपको सतर्क होने की जरूरत है. आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में. 

लंबे वक्त तक ईयर फोन का इस्तेमाल करने से दिमाग पर प्रभाव पड़ता है.

ईयर फोन या हेडफोन से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स हमारी दिमाग को बुरी तरह से प्रभावित करती है.

इसके अलावा तेज म्यूजिक की वजह से दिमाग की कोशिकाओं की ऊपरी लेयर नष्ट हो जाती है जिससे कान और दिमाग का कनेक्शन कमजोर हो जाता है. 

लंबे वक्त तक ईयर फोन के इस्तेमाल से आप बहरेपन के भी शिकार हो सकते हैं.

टिनिटस की समस्या भी हो सकती है. ये एक ऐसी बीमारी है जिसमें लगातार कानों के अंदर सीटी बजने या हवा चलने जैसी अवाजें आती है.

ईयर फोन से निकलने वाली विद्युत चुंबकीय तरंगों की वजह से व्यक्ति के दिमाग पर बुरा असर पड़ता है, जिस वजह से उसे सिर में दर्द या नींद ना आने की समस्या होने लगती है.