गुलाब जल के
फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

By: Shivanand Shaundik

गुलाब जल हमारे शरीर की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसके अंदर मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज आपके चेहरे की तेलीय त्वचा को ठीक करता है और चेहरे को पिम्पल्स से बचता है.

गुलाब जल ज्यादा उम्र हो जाने के कारण त्वचा में आयी झुर्रियों को दूर करता है, इसके अलावा इसके अंदर Anti Inflammatary Properties पाया जाता है. जो की हमारे चेहरे की त्वचा को लाल होने से बचता है.

इसके अंदर भरपूर मात्रा में मॉइस्चराइज़र पाया जाता है. जो की चेहरे को नमी प्रदान करता है. इससे त्वचा स्वस्थ रहती है.

गुलाब जल में प्राकृतिक रूप से एस्ट्रिजेंट प्रॉपर्टीज पाया जाता है. जो की हमारे चेहरे के रोम छिद्रो को ठीक करता है. आपके चेहरे के बड़े रोम छिद्रो को कम करता है. जिसके कारण आपका चेहरा कम तेलीय होता है.

इसके अंदर पाए जाने वाला टोनिंग प्रॉपर्टीस आपके चेहरे पर ग्लो लाता है. जिसकी वजह से आपका चेहरा साफ़ रहता है.

गुलाब जल से प्रत्येक दिन चेहरा साफ़ करने से चेहरा साफ़ होने लगता है.

अगर आपकी त्वचा सुखी रहती है. तो आप गुलाब जल में ग्लीसरीन मिलकर उसको अपने हाथो की त्वचा पर लगा सकते है. इससे आपकी त्वचा में नमी आती है. जिसकी वजह से आपकी त्वचा मुलायम रहेगी.

यह आँखों के चारो और हो रहे काले घेरे को साफ़ करने के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

गुलाब जल में दही मिलकर कर लगाने से चेहरे का कालापन दूर होता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. GNTTV.COM इसकी पुष्टि नहीं करता है.