कहीं आपका भी तो नहीं है एकतरफा प्यार ?

(Photos Credit: Pixabay)

प्यार का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें दोनों पार्टनर्स एक-दूसरे से प्यार करते हैं.

कई बार आप अपने पार्टनर से तो प्यार करते हैं, लेकिन आपका पार्टनर आपसे प्यार नहीं करता है.

अगर आप प्यार में है और ये इंडिकेशंस आपको बार-बार दिख रहे हैं तो फिर आपको ये समझना होगा कि ये रिश्ता आप अकेले निभा रहे हैं.

अगर रिश्ते में हर बात के लिए आपको ही माफी मांगनी पड़ती है या झुकना पड़ता है तो समझ जाएं कि ये और कुछ नहीं एकतरफा प्यार है.

रूठना और मनाना हर रिश्ते का अहम हिस्सा होता है लेकिन ये कभी भी एकतरफा नहीं हो सकता. रिश्ते में हर चीज बराबर की होती है.

आपका पार्टनर  केवल अपने कंफर्ट जोन को देखकर हर प्लान बनाता है, उसे आपके चीजों से कोई मतलब नहीं है. तो ये एकतरफा प्यार है.

अगर आपका पार्टनर आपके रिप्लाई और मैसेज को लगातार अवॉयड करता है, तो आप एकतरफा प्यार में हो सकते हैं.

आपका पार्टनर हर बात पर नाराजगी जाहिर करे, वो आपकी बात को समझने की कोशिश भी न करे तो आप एकतरफा प्यार में हो सकते हैं.

किसी भी रिलेशनशिप में थोड़ी बहुत इनसिक्योरिटीज जायज है, लेकिन अगर किसी रिश्ते में इनसिक्योरिटीज  ज्यादा बढ़ जाए तो ये  एकतरफा रिश्ता ही हो सकता है.

हर इंसान की अपनी इंडिविजुअल पर्सनैलिटी होती है लेकिन जब इंसान एकतरफा रिश्ते में होता है तो वो खुद को लेकर कई तरह के सवाल करने लगता है.