बिजनेस में धोखा देगा पार्टनर

(Image Credit: Unsplash/Pexels)

बिजनेस में पार्टनरशिप काफी फायदेमंद हो सकती है, अगर साथी भरोसेमंद हो. वहीं, अगर बिजनेस पार्टनर चालबाज या धोखेबाज निकल जाता है, तो बिजनेस में प्रॉफिट से ज्यादा लॉस ही होता है.

पार्टनरशिप बिजनेस में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तब करना पड़ता है, जब यह पता चलता है कि बिजनेस पार्टनर धोखा दे रहा है.

क्योंकि भरोसा किसी भी पार्टनरशिप की नींव होती है. ऐसे में वक्त रहते अपने पार्टनर को जानना बेहद जरूरी हो जाता है.

अगर आपका बिजनेस पार्टनर पहले हर तरह के ट्रांजैक्शन के बारे में आपको बताता था. पर अचानक ही आप से बिजनेस में होने वाले लेन-देन, सभी फाइनेंशियल जानकारी आप से छुपाने लगे. तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ होने वाला है.

हालांकि, बिजनेस पार्टनर के बीच किसी मुद्दे को लेकर असहमति होना आम बात है. लेकिन अगर पार्टनर आपके हर बात को नकारने लगे. तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

अगर आपका बिजनेस पार्टनर बिजनेस की ओर ज्यादा ध्यान न दें. वह मीटिंग में भाग लेने से बचे, अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से बचें तो ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है.

अगर पार्टनर के व्यवहार में अचानक परिवर्तन आ गया हो. वह आपसे बात करने से बचने लगा हो. तो यह छिपे हुए एजेंडे या किसी धोखे का संकेत है.

अगर आपका पार्टनर आपसे हद से ज्यादा बातें छुपाने लगे तो ऐसे में हो सकता है कि वह इस बिजनेस के बाहर भी किसी ओर तरह के बिजनेस कर रहा हो और आप से छुपा रहा हो.