तेलंगाना घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह हैं. यहां कई ऐतिहासिक इमारतें और मंदिर हैं.
Courtesy: Instagram
वारंगल में हजार स्तंभ मंदिर, वारंगल का किला, कुलपक्षी जैन मंदिर, पाखल झील घूमने लायक जगहें हैं.
Courtesy: Instagram
रामप्पा मंदिर वारंगल से 66 किलोमीटर दूर है. यह यूनेस्को विश्व धरोहर है.
Courtesy: Instagram
राजधानी हैदराबाद में चार मिनार, फलकनुमा पैलेस, मक्का मस्जिद, पुरानी हवेली, बिड़ला मंदिर, आनंद बुद्ध विहार घूम सकते हैं.
Courtesy: Instagram
मेदक का किला घूम सकते हैं. इसमें कई ऐतिहासिक और आकर्षक मूर्तियां हैं.
Courtesy: Instagram
मेदक शहर में पोखराम वन्यजीव अभ्यारण्य, लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर, पुरातत्व संग्रहालय, कैथेड्रल चर्च, गोतम गुट्टा हिल घूम सकते हैं.
Courtesy: Instagram
खम्मम अपने राजसी किले के लिए फेमस है, जो स्तंभभद्री पहाड़ी पर स्थित है. यह किला एक हजार साल पुराना है.
Courtesy: Instagram
महबूबनगर में मल्लेमा थीर्थम झरना, कोइलसागर बांध, राजोलीबंद डैम देख सकते हैं.
Courtesy: Instagram
नलगोंडा में कई दर्शनीय मंदिर हैं. ये तेलंगाना का प्रमुख तीर्थ स्थल है.
Courtesy: Instagram
संगारेड्डी का फेमस संग्रहालय भी देख सकते हैं. इसके अलावा यहां दुर्गा देवी मंदिर, मंजीरा डैम, मंजीरा वाइल्ड लाइफ देख सकते हैं.
Courtesy: Instagram
निजामाबाद एक धार्मिक शहर है. यहां कई बेहतरीन और ऐतिहासिक मंदिर हैं, जो पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.
Courtesy: Instagram
रामागुंडम को एक ऑफबीट डेस्टिनेशन के लिए जाना जाता है. पुराने बंदरगाह और मंदिर आकर्षण का केंद्र हैं.
Courtesy: Instagram
प्रकृति प्रेमियों के लिए करीमनगर बेहतरीन जगह है. यहां एल्गैंडल हिल-फोर्ट, जगतील किला, रामगिरी किला, लोअर मनियर बांध और नौका विहार फेमस है.
Courtesy: Instagram
रंगारेड्डी शांत झीलों, मंदिर, खूबसूरत पहाड़ियों के लिए जाना जाता है. इसे दक्षिण भारत के प्रमुख आकर्षक केंद्रों में गिना जाता है.
Courtesy: Instagram