बिहार की सियासत के बाहुबली

माफिया अनंत सिंह पटना के मोकामा का रहने वाला है. अनंत सिंह को एके 47 मामले में 10 साल की सजा हुई है.

आनंद मोहन डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट चुका है. वो 5 बार सांसद रह चुका है.

सूरजभान सिंह पर लूट, हत्या और अपहरण के 25 से 30 मामले दर्ज हैं. सूरजभान विधायक और सांसद भी रह चुका है.

आरजेडी नेता रीतलाल यादव पर रंगदारी और मर्डर के 14 केस दर्ज हैं. वो एमएलसी रह चुका है.

5 बार सांसद रहे माफिया पप्पू यादव पर हत्या, अपहरण, मारपीट जैसे 31 मामले दर्ज हैं. मर्डर केस में उम्रकैद की सजा हुई थी. लेकिन बाद में बरी हो गए.

माफिया प्रभुनाथ सिंह विधायक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है. वो विधायक और सांसद भी रह चुका है.


राजबल्लभ यादव नाबालिग से रेप केस में सजा काट रहा है. वो विधायक रह चुका है.


रामा सिंह पर अपहरण, हत्या जैसे संगीन आरोप हैं. कई मामलों में दोषी भी पाया गया है. वो एलजेपी से सांसद भी रह चुका है.


मुन्ना शुक्ला पर रंगदारी, हत्या जैसे 13 मामले दर्ज हैं. वो निर्दलीय चुनाव जीतकर विधायक बना था.


सुनील पांडेय पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. रोहतास का रहने वाला ये शख्स विधायक भी रह चुका है.


बिंदी यादव पर लूट, हत्या, अपहरण जैसे 15 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. बिंदी गया जिला परिषद का अध्यक्ष भी रह चुका है.