एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में दिलचस्प बातें

एलिजाबेथ द्वितीय का जन्म 21 अप्रैल 1926 को किसी महल में नहीं, बल्कि लंदन के एक टाउनहाउस में हुआ था.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ द्वितीय कभी भी स्कूल नहीं गईं. उनको सबसे अच्छी शिक्षा महल में दी जाती थी.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ को अपना पहला घोड़ा दादा किंग जॉर्ज पंचम से गिफ्ट में मिला था. इसका नाम पेगी रखा गया था.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ सिर्फ 25 साल की उम्र में ब्रिटेन की राजगद्दी पर बैठीं. उनको 2 जून 1953 को मध्य लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में ताज पहनाया गया.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ द्वितीय ने 70 साल तक ब्रिटेन पर राज किया. वो सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाली महिला थीं.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ को 13 साल की उम्र में ग्रीस और डेनमार्क के राजकुमार प्रिंस फिलिप से प्यार हो गया था. प्रिंस उनके चचेरे भाई थे.

Courtesy : Instagram

14 साल की उम्र में एलिजाबेथ ने बंदूक चलाना सीखा था. उन्होंने विंस्टन चर्चिल की टॉमी गन से बंदूक चलाना सीखा था.

Courtesy : Instagram

18 साल की उम्र में एलिजाबेथ ने दूसरे विश्व युद्ध में देश के लिए काम किया. इसके लिए उन्होंने ड्राइवर और मैकेनिक की ट्रेनिंग ली थी.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ ने ट्रक का पहिया बदलना सीखा था. इसके अलावा कार के इंजन के बारे में भी जानती थीं.

Courtesy : Instagram

साल 1976 में एलिजाबेथ द्वितीय ई-मेल भेजने वाली पहली रॉयल बनी थीं.

Courtesy : Instagram

एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन के 15 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया. इसमें मार्गरेट थैचर, विंस्टन चर्चिल जैसे पीएम शामिल रहे.

Courtesy : Instagram