मशहूर शायर और कवि मुनव्वर राणा की कविताओं और शेरो शायरी का जादू लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. उनकी कुछ बेहतरीन शायरी पढ़िए.
Courtesy: Instagram
आप को चेहरे से भी बीमार होना चाहिए इश्क है तो इश्क का इजहार होना चाहिए
Courtesy: Instagram
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई मैं घर में सबसे छोटा था मेरी हिस्से में मां आई
Courtesy: Instagram
सिरफिरे लोग हमें दुश्मन-ए-जां कहते हैं हम तो इस मुल्क की मिट्टी को भी मां कहते हैं
Courtesy: Instagram
किसी भी मोड़ पर तुमसे वफादारी नहीं होगी हमें मालूम है तुमको यह बीमारी नहीं होगी
Courtesy: Instagram
भुला पाना बहुत मुश्किल है सब कुछ याद रहता है मोहब्बत करने वाला इस लिए बरबाद रहता है
Courtesy: Instagram
कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा
Courtesy: Instagram
मिट्टी में मिला दे कि जुदा हो नहीं सकता अब इस से ज्यादा मैं तेरा हो नहीं सकता
Courtesy: Instagram
उस पेड़ से किसी को शिकायत न थी मगर ये पेड़ सिर्फ बीच में आने से कट गया
Courtesy: Wikipedia
तुम्हें भी नींद सी आने लगी है थक गए हम भी चलो हम आज ये किस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
Courtesy: Instagram
सियासी आदमी की शक्ल तो प्यारी निकलती है मगर जब गुफ्तगू करता है चिंगारी निकलती है
Courtesy: Instagram
कांटों से बच गया था मगर फूल चुभ गया मेरे बदन में भाई का त्रिशूल चुभ गया
Courtesy: Instagram