ये हैं दुनिया के 10 खुशहाल देश

By: GNT Digital

हैप्पीनेस इंडेक्स

हैप्पीनेस इंडेक्स में किसी भी देश की जीडीपी, जीवन की गुणवत्ता और जीवन प्रत्याशा के आधार पर रैंकिंग की जाती है.

फिनलैंड दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देशों में पहले स्थान पर है. हैप्पी इंडेक्स में इस देश को 7.842 अंक प्राप्त हुए हैं. 

फिनलैंड

दुनिया के सबसे अधिक खुशहाल देशों में दूसरे पायदान पर डेनमार्क है. डेनमार्क को सबसे शांत देश का दर्जा प्राप्त है. 

डेनमार्क

 हैप्पीनेस इंडेक्स में तीसरे नंबर पर आइसलैंड है, जो दुनियाभर में अपनी खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है. इस देश का सबसे बड़ा शहर रेक्जाविक है.

आइसलैंड

खुशहाल देशों में इस बार चौथे स्थान पर इजराइल है. पिछली बार यह देश नौवें स्थान पर था. यह देश अपने सैन्य ताकत के लिए जाना जाता है. 

इजराइल

दुनिया के खुशहाल देशों की सूची में नीदरलैंड पांचवें स्थान पर है. यूरोप महादेश का यह प्रमुख देश है. इस देश को हॉलैंड भी कहा जाता है. 

नीदरलैंड

खुशहाल देशों की सूची में छठे स्थान पर स्वीडन है. हैप्पी इंडेक्स में स्वीडन को 7.363 अंक प्राप्त हुए हैं. इस देश की जनसंख्या 10, 218, 971 है. 

स्वीडन

हैप्पीनेस इंडेक्स में सातवें स्थान पर नार्वे है. दुनिया में नॉर्वे को कंट्री ऑफ मिडनाइट सन भी कहा जाता है. ढाई महीनों के लिए नॉर्वे में रात सिर्फ 40 मिनट की होती है. 

नार्वे

 स्विट्जरलैंड खुशहाल देशों की सूची में आठवें स्थान पर है. यह बहुत ही खूबसूरत देश है. यहां हर कोई जाना चाहता है. 

स्विट्जरलैंड

हैप्पी इंडेक्स की सूची में नौवें स्थान पर लक्जमबर्ग है. यह खूबसूरत देश यूरोप महादेश में स्थित है.

लक्जमबर्ग

खुशहाल देशों की सूची में 10वें स्थान पर न्यूजीलैंड का नाम है. इस देश प्राकृतिक रूप से बहुत ही सुंदर है. 

न्यूजीलैंड

150 देशों की सूची में भारत का स्थान 136वां है. पिछली बार इंडिया 139वें पायदान पर था.

भारत