एडोल्फ हिटलर 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया के वॉन में पैदा हुआ था. एडोल्फ का मतलब खास भेड़िया होता है.
हिटलर गर्भ में था तो उसकी मां क्लारा गर्भपात कराना चाहती थी. लेकिन डॉक्टर की सलाह पर ऐसा करने से मना कर दिया.
13 साल की उम्र में उसने अपना नाम एडोल्फ हिटलर रखा लिया था. हिटलर के पिता ने 3 शादियां की थी.
हिटलर की पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा रूचि नहीं थी. वो एक पेंटर बनना चाहता था.
3 साल की उम्र में हिटलर पानी में डूब रहा था. लेकिन चर्च के पादरी ने उसकी जान बचाई थी.
हिटलर आम सैनिक के तौर पर सेना में भर्ती हुआ था और पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की तरफ से लड़ा था.
पहले विश्व युद्ध में हिटलर दो बार बुरी तरह से जख्मी हुआ था. एक बार ग्रेनेड धमाके और दूसरी बार जहीरीली गैस की चपेट में आने से उसकी सेहत को काफी नुकसान हुआ था.
हिटलर को चॉकलेट बहुत पसंद था. एक बार विंस्टन चर्चिल ने चॉकलेट में विस्फोट करके उसे मारने की साजिश रची थी.
हिटलर पहला ऐसा शख्स था, जिसने धूम्रपान के खिलाफ मुहिम चलाया था
हिटलर बिल्लियों से बहुत डरता था. इसके अलावा उसे अंधेरे और ब्लेड से भी डर लगता था.