एडोल्फ हिटलर की जिंदगी की 10 अहम बातें

एडोल्फ हिटलर 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया के वॉन में पैदा हुआ था. एडोल्फ का मतलब खास भेड़िया होता है.

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर गर्भ में था तो उसकी मां क्लारा गर्भपात कराना चाहती थी. लेकिन डॉक्टर की सलाह पर ऐसा करने से मना कर दिया.

Courtesy : Wikimedia Commons

13 साल की उम्र में उसने अपना नाम एडोल्फ हिटलर रखा लिया था. हिटलर के पिता ने 3 शादियां की थी.

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर की पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा रूचि नहीं थी. वो एक पेंटर बनना चाहता था.

Courtesy : Wikimedia Commons

3 साल की उम्र में हिटलर पानी में डूब रहा था. लेकिन चर्च के पादरी ने उसकी जान बचाई थी.

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर आम सैनिक के तौर पर सेना में भर्ती हुआ था और पहले विश्व युद्ध में जर्मनी की तरफ से लड़ा था.

Courtesy : Wikimedia Commons

पहले विश्व युद्ध में हिटलर दो बार बुरी तरह से जख्मी हुआ था. एक बार ग्रेनेड धमाके और दूसरी बार जहीरीली गैस की चपेट में आने से उसकी सेहत को काफी नुकसान हुआ था.

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर को चॉकलेट बहुत पसंद था. एक बार विंस्टन चर्चिल ने चॉकलेट में विस्फोट करके उसे मारने की साजिश रची थी.

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर पहला ऐसा शख्स था, जिसने धूम्रपान के खिलाफ मुहिम चलाया था

Courtesy : Wikimedia Commons

हिटलर बिल्लियों से बहुत डरता था. इसके अलावा उसे अंधेरे और ब्लेड से भी डर लगता था.

Courtesy : Wikimedia Commons