दुनिया का सबसे हिंसक देश है पापुआ न्यू गिनी

पापुआ न्यू गिनी इंडोनेशिया के पास प्रशांत महासागर क्षेत्र में है. इसकी राजधानी पोर्ट मोरेस्बी है.

Courtesy: Instagram

प्रशांत क्षेत्र में होने की वजह से इसकी रणनीतिक अहमियत है. कई देश इससे अपना संबंध जोड़ना चाहते हैं.

Courtesy: Instagram

पापुआ न्यू गिनी पर पहले ऑस्ट्रेलिया का कंट्रोल था. साल 1975 में यह देश आजाद हुआ.

Courtesy: Instagram

इस देश की आधिकारिक जनसंख्या 90 लाख 40 हजार है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष इससे कहीं ज्यादा बताता है.

Courtesy: Instagram

पापुआ न्यू गिनी में 18 सक्रिय ज्वालामुखी हैं. जिसकी वजह से इस देश में भूकंप आते रहते हैं.

Courtesy: Instagram

साल 1880 में इस देश में सोने के भंडार की खोज की गई थी. दुनिया में सोने के उत्पादन में ये 11वें स्थान पर है.

Courtesy: Instagram

पापुआ न्यू गिनी की सेना में स्वैच्छिक आधार पर भर्ती होती है. 16 साल के बाद युवा सेना में जा सकते हैं.

Courtesy: Instagram

अगर ये युवक ने स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली है तो अपने माता-पिता की सहमति से सेना में जा सकता है.

Courtesy: Instagram

इस देश में 800 बोलियों को संरक्षित किया गया है, जो धरती पर बोली जाने वाली भाषाओं का 10 फीसदी है.

Courtesy: Instagram