दुनिया के 10 सबसे बड़े मंदिर

(Photos Credit: Pixabay/Getty)

दुनिया भर में कई आश्चर्यजनक हिंदू मंदिर मौजूद हैं. ये मंदिर भक्ति और कुशल कारीगरी के प्रतीक हैं. 

आइए देखते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़े मंदिर जो हिंदू धर्म से जुड़ी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करते हैं.

10. बेलूर मठ : भारत के पश्चिम बंगाल के हावड़ा में मौजूद इस मंदिर का निर्माण 1897 में स्वामी विवेकानन्द ने किया था. वह सभी धर्मों को एक आस्था में एकजुट करने का दृष्टिकोण रखते थे.

9. रामानुजन मंदिर : हैदराबाद में मौजूद इस मंदिर में 11वीं सदी के दार्शनिक रामानुज का 216 फीट ऊंचा स्टैचू और इक्वालिटी है. रामानुज सामाजिक समानता और न्याय के प्रतीक थे.

8. बेसाकीह मंदिर : पूर्वी बाली में माउंट अगुंग की ढलान पर मौजूद यह मंदिर दुनिया का आठवां सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. यह बाली में हिंदू धर्म के लिए सबसे पवित्र मंदिर भी है.

7. प्रेम मंदिर : वृंदावन की पावन भूमि पर प्रेम मंदिर भी मौजूद है. यह श्री कृष्ण और राधा के प्रेम का प्रतीक है.

6. अक्षरधाम मंदिर, दिल्ली : भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को दर्शाने वाला यह भव्य मंदिर 2005 में खोला गया था. इसकी नक्काशियां स्वामीनारायण को समर्पित है।

5. छत्तरपुर मंदिर : राजसी छत्तरपुरी मंदिर या श्री आद्या कात्यायनी शक्ति पीठम भारत के दक्षिण दिल्ली में 28 हेक्टेयर (70 एकड़) का एक विशाल हिंदू परिसर है. 

4. श्री लक्ष्मी नारायण गोल्डन टेंपल : तमिलनाडु के श्रीपुरम में श्री लक्ष्मी नारायण स्वर्ण मंदिर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली एक प्रभावशाली वास्तुकला कृति है.

3. श्री रंगनाथस्वामी मंदिर : तमिलनाडु के श्रीरंगम में रंगनाथस्वामी मंदिर वास्तुशिल्प का एक अद्भुत नमूना है. भगवान विष्णु को समर्पित यह भव्य स्थल 156 एकड़ में फैला है.

2. अक्षरधाम, न्यू जर्सी : रॉबिंसविल, न्यू जर्सी में मौजूद यह मंदिर 83 एकड़ में फैला हुआ है. 2014 में पूरा हुआ यह मंदिर उत्तरी अमेरिका का सबसे बड़ा गैर-भारतीय हिंदू मंदिर परिसर है. 

1. एंगकर वाट : कंबोडिया की भूमि पर मौजूद एंगकर वाट मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है. यह लगभग 1,626,000 मीटर वर्ग में फैला हुआ है.