ये हैं दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत मस्जिदें

(Photo Credit: AP)

10. शेख जायेद मस्जिद अबू धाबी में मौजूद है. 2007 में बनकर तैयार हुई. मस्जिद के आर्किटेक्ट यूसुफ अब्दलकी ने फारसी, मुगल और इंडो-इस्लामिक इमारतों से प्रेरणा लेकर इस मस्जिद का डिजाइन तैयार किया था. 

(Photo Credit: Reuters)

9. जामा मस्जिद शाहजहां ने 1644 से 1656 के बीच बनवाई. सैयद अब्दुल गफूर बुखारी इस मस्जिद के इमाम चुने गए. यह मस्जिद लंबे समय तक मुगलों की इबादतगाह रही लेकिन उनका साम्राज्य खत्म होने के बाद भी यह बुखारी परिवार की देखरेख में चल रही है.

(Photo Credit: AFP)

8. शाह फैसल मस्जिद पाकिस्तान की शाही मस्जिद है. राजधानी इस्लामाबाद में ऐसे बनी है कि फैसल एवेन्यू से देखें तो दिल में समा जाए. दुनिया की पांचवीं और दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद.

(Photo Credit: Reuters)

7. बादशाही मस्जिद जब मुगल शासन लाहौर से चलता था तब औरंगजेब ने 1671-73 के बीच बनवाई. फिर मुगल शासन सिमटता चला गया, लेकिन गगन चूमने वाली बादशाही मस्जिद अपनी खूबसूरत नक्काशी और सफेद गुंबदों के साथ खड़ी रही. आज भी पाकिस्तान में टूरिज्म का केंद्र है.

(Photo Credit: Getty images)

6. नासिर अल-मुल्क मस्जिद 1888 में कजर राजवंश की बनवाई हुई मस्जिद के रंगीन कांच की रोशनी जब दीवार-ओ-दर पर पड़ती है, तो इस मस्जिद को लिस्ट की बाकी सारी मस्जिदों से जुदा कर देती है. 

(Photo Credit: Getty images)

5. हसन-2 मस्जिद समंदर किनारे बनी हुई मस्जिद. ऊपर देखो तो 689 फीट का गगनचुंबी मिनार. सामने देखो तो क्षितिज में आसमान से मिल जाने वाला बेअंत समंदर. यह अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद है.

(Photo Credit: Reuters)

4. आया सोफिया मस्जिद यह इमारत पहले ऑर्थोडॉक्स चर्च थी, फिर कैथलिक कथीड्रल बनी, फिर मस्जिद बनी और फिर म्यूजियम. मध्यकालीन दुनिया की उठापटक खत्म होने के बाद इस इमारत को 2020 में फिर मस्जिद बना दिया गया.

(Photo Credit: Reuters)

3. द डोम ऑफ रॉक अल अकसा कंपाउंड के बीचोंबीच मौजूद है. दुनिया का सबसे पुराना इस्लामी आर्किटेक्चर. इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर बिन खत्ताब ने बनवाया था. इसका आर्किटेक्चर पास के बाइजेन्टीन चर्चों और महलों से मिलता जुलता बनाया गया था.

(Photo Credit: Reuters)

2. मस्जिद अल नबवी मदीना शहर में मौजूद इस्लाम का दूसरा सबसे पवित्र स्थल. ऑटोमन एंपायर के राजा सुल्तान अब्दल हामिद ने इसके गुंबद को हरा रंग दिया था और अब वह हरा गुम्बद इसकी पहचान का हिस्सा बन गया है.

(Photo Credit: Reuters)

1. मस्जिद अल-हरम मक्का शहर में मौजूद मस्जिद अल-हरम इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल है. दुनियाभर से मुस्लिम समुदाय के लोग हज करने यहीं आते हैं. मस्जिद के इर्द-गिर्द चक्कर लगाते लोगों को एक साथ देखना मनभावन होता है.

(Photo Credit: AFP)

इतनी देर तक रुके हैं, आपको बोनस दिये बिना कैसे जाने दें.

(Photo Credit: AFP)

बोनस: 1, सुल्तान अहमद मस्जिद एक बड़े गुंबद को चार छोटे गुंबदों ने घेरा हुआ है. उन चार गुंबदों के इर्द-गिर्द छह मिनारें खड़ी हैं. सुल्तान अहमद 1 की बनवाई गई यह भव्य मस्जिद इसके नीले रंग की वजह से ब्लू मॉस्क भी कहलाती है. 

(Photo Credit: Reuters)