दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बीच
हवाई द्वीप का हनाकापियाई बीच खूबसूरत के खतरनाक भी है. इसे मॉन्स्टर ऑफ रिप टाइड्स कहते हैं.
नामीबिया का स्केलेटन कोस्ट पर शार्क मिलती हैं. शार्क से बच गए तो जानवरों से बचना मुश्किल है.
ब्राजील के अमेज़न रिवर बीच बहुत ही खतरनाक है. यह इलेक्ट्रिक ईल, पिरान्हा और एनाकोंडा का घर है.
ऑस्ट्रेलिया का केप ट्रिब्यूलेशन बीच स्टिंगर्स से भरा है. यहां मगरमच्छ, विषैले सांप और कैसोवरीज पाए जाते हैं.
अमेरिका के फ्लोरिडा का न्यू स्मायर्ना बीच सबसे खतरनाक है. द शार्क कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड के नाम से जाना जाता है.
ऑस्ट्रेलिया का फ्रेजर आइलैंड पर मिलने वाले डिंगो नाम के कुत्ते इंसानों पर हमला करते हैं. जबकि समंदर में डंक मारने वाली जेलिफिश मिलती हैं.
दक्षिण अफ्रीका का गांसबाई बीच शार्क का घर कहा जाता है. यहां शार्क की कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
मेक्सिको का प्लाया जिपोलाइट बीच सबसे खतरनाक है. इसे बीच ऑफ द डेड के नाम से जाना जाता है.
मेक्सिको का किलाउआ समुद्र तट ज्वालामुखी के पास है. 35 साल से ज्वालामुखी धधक रहा है और लावा पानी में बहता है.
ब्राजील का बोआ वियाजेम बीच दुनिया के सबसे ज्यादा शार्क के हमले के लिए जाना जाता है.