त्रिपुरा के 10 टूरिस्ट प्लेस, जो घूमने के लिए हैं परफेक्ट
By: Shashi Kant
प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर त्रिपुरा में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जो आपका मन मोह लेंगी.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला हरी पर्वतमाला, पहाड़ी और भव्य घाटियों के लिए फेमस है. उज्जयंत पैलेस मेन टूरिस्ट स्पॉट है.
जंपुई हिल्स राज्य के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने लायक है.
अंबासा घूमने के लिए एक दिन लग जाता है. यहां रम्य मेगासिटी है, जो ऐतिहासिक झांकियों के लिए फेमस है.
अगरतला से 50 किलोमीटर दूर मेलाघर है. हर साल जुलाई में रथ यात्रा होती है. त्रिपुरा में वीरम्मा काली मंदिर, पगली मासी मंदिर और मेलाघर मंदिर फेमस है.
त्रिपुरा का दूसरा सबसे बड़ा शहर धरमनगर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.
उदयपुर सुंदरी मंदिर के लिए फेमस है, जो धार्मिक आकर्षण का केंद्र है. सुंदरी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है.
त्रिपुरा घूमने जा रहे हैं तो म्यूजियम देखना ना भूलें. त्रिपुरा म्यूजियम राज्य की संस्कृति और इतिहास की जानकारी देता है.
रुद्रसागर झील के केंद्र में नीरमहल पैलेस है, जो पर्यटकों को लुभाता है. इस महल में कई चीजें देखने लायक हैं.
अगरतला से 145 किलोमीटर दूर उनाकोटि में 99 लाख 99 हजार 999 पत्थर की मूर्तियां हैं. इसका रहस्य आज तक नहीं सुलझा है.