वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. नए साल पर आपको घूमने की शुरुआत इसी जगह से करनी चाहिए.
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर नया विश्वनाथ मंदिर स्थित है. वाराणसी के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक इस खूबसूरत मंदिर में आप नए साल पर जरूर जाएं.
अस्सी घाट को वह स्थान माना जाता है, जहां महान कवि तुलसीदास का निधन हुआ था. पर्यटक गंगा में सूर्यास्त और सूर्योदय के अद्भुत दृश्य का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं.
नए साल पर आप रामनगर किला का भी भ्रमण कर सकते हैं. यह गंगा नदी के पार स्थित है.
नए साल पर आप संकट मोचन हनुमान मंदिर का दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर को पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनवाया था.
दशाश्वमेध घाट वह स्थान है, जहां भगवान ब्रह्मा ने दशा अश्वमेध यज्ञ किया था. यह घाट हर शाम आयोजित होने वाली गंगा आरती के लिए प्रसिद्ध है.
तुलसी मानस मंदिर वाराणसी के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. तुलसी मानस मंदिर का निर्माण 1964 में किया गया था. यह मंदिर भगवान राम को समर्पित है.
दुर्गा मंदिर वाराणसी के धार्मिक स्थलों में से एक है. मंदिर के गर्भ गृह में दुर्गा माता की प्रतिमा स्थापित है. इस मंदिर का निर्माण 18वी शताब्दी में बंगाल की महारानी ने करवाया था.
सारनाथ मंदिर प्रसिद्ध बौद्ध स्थलों में से एक है. भारत का राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ यही से लिया गया है. नए साल पर आप यहां जा सकते हैं.
नए साल पर आप वाराणसी में संत रविदास पार्क, चौसठ योगिनी मंदिर, फन सिटी वाटरपार्क भी जा सकते हैं.