पीएम मोदी की
10 Feb, 2023
10 बड़ी बातें
यूपी इन्वेस्टर समिट
आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है.
01
हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है.
02
आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं.
03
ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं.
04
आज सरकार का यह प्रयास है कि इनपुट से लेकर पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट तक एक आधुनिक व्यवस्था किसानों के लिए बने.
05
देश के दो डिफेंस कॉरिडोर में से एक यूपी में है. यहां फिशरी, डेयरी और फूड प्रोसेसिंग को लेकर भी अनंत संभावनाएं हैं.
06
आज भारत के कुल मोबाइल उत्पादन में से 60 फीसदी से अधिक यूपी में होता है.
07
देश के स्टार्ट-अप आंदोलन में भी यूपी की भूमिका लगातार बढ़ रही है. भारत के उज्ज्वल भविष्य में दुनिया के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी निहित है.
08
आज हमारा फोकस छोटे किसानों को ज्यादा साधन देने और उनकी इनपुट कॉस्ट घटाने पर है. इसलिए हम जैविक खेती को निरंतर प्रोत्साहन दे रहे हैं.
09
एक नया अभियान मिलेट्स को लेकर भी शुरू किया गया है. विश्व बाजार में मोटे अनाज की पहचान बने, इसके लिए हमने इसको 'श्री अन्न' का नाम दिया है. यह एक सुपर फूड है.
10