दुनिया के 10 सबसे सुरक्षित देश 

 जब कभी आप कहीं घूमने का मन बनाते हैं तो सेफ्टी हमारी पहली प्रायोरिटी होती है. 

हम अपने लिए अक्सर ऐसी जगह चुनते हैं, जहां हमें किसी तरह का कोई खतरा ना पहुंचे. 

आइसलैंड केवल 3,72,295 की आबादी वाला देश है. ग्लोबल पीस इंडेक्स के मुताबिक, यह इस दुनिया का सबसे सेफ देश है. देश का क्राइम रेट बहुत ही कम है. 

न्यूजीलैंड घूमने और रहने के लिहाज से काफी सुरक्षित है. शांतिपूर्ण माहौल में पुलिस अपने पास हथियार भी नहीं रखते.

पुर्तगाल की आबादी 10,270,865 के करीब है. 2014 में पुर्तगाल दुनिया का 18वां सबसे सुरक्षित देश था.

 ऑस्ट्रिया भी एक सुरक्षित देश है, जहां गंभीर अपराध की दर काफी कम है.

डेनमार्क की आबादी 5,896,026 है. ग्लोबल पीस इंडेक्स ने डेनमार्क को दुनिया का पांचवां सबसे सुरक्षित देश माना है.

कनाडा रहने और घूमने के लिहाज से बहुत सरक्षित देश है. यहां का क्राइम रेट भी काफी कम है. 

छोटी-मोटी चोरी और अन्य अपराधों के खिलाफ सिंगापुर में कुछ सख्त कानून हैं. यही वजह है कि यह दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक है.

चेक गणराज्य का क्राइम रेट हर साल घट रहा है. यूरोप के बाकी देशों के मुकाबले ये देश सबसे सुरक्षित है. 

जापान भी काफी सुरक्षित है. उत्तर कोरिया और चीन के करीब होने के बावजूद जापान एशियाई महाद्वीप का एक सुरक्षित और आर्थिक रूप से स्थिर देश है.

स्विट्जरलैंड की आबादी 8.6 मिलियन के करीब है. रहने और घूमने के लिहाज से यह देश बेहद सुरक्षित है.