Photos: India Today
1. जब भारत आज़ाद हुआ था तब राजीव गांधी की उम्र सिर्फ तीन साल थी.
2. राजीव गांधी ने लंदन के इम्पीरियल कॉलेज से मेकैनिकल इंजीनियरिंग पढ़ी लेकिन कुछ वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर सके.
3. राजीव गांधी पढ़ाई पूरी करके 1966 में भारत आए थे.
4. राजीव गांधी को संगीत का शौक था. भाई संजय गांधी का निधन न होता तो वह राजनीति में कभी न आते!
5. राजीव ने 1970 में इंडियन एयरलाइन्स में पायलट की नौकरी शुरू की थी. वह कुछ समय कमर्शियल पायलेट रहे थे.
6. राजीव 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे. उनका यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है.
7. राजीव फोटोग्राफी के शौकीन थे. उनकी मौत के बाद सोनिया गांधी ने 'राजीव्स वर्ल्ड' के नाम से एक किताब छपवाई जिसमें राजीव की खींची हुई नौ तस्वीरें थीं.
8. राजीव प्रधानमंत्री बनने के बाद भी अपनी गाड़ी खुद चलाते थे.
9. माना जाता है कि राजीव भारत आने वाली हर गाड़ी को पहले टेस्ट ड्राइव करते थे.
10. राजीव गांधी का निधन 21 मई 1991 को तमिलनाडु में एक बम धमाके में हुआ था.