पीयूष गोयल के जीवन से जुड़ी 10 अनसुनी बातें

पीयूष गोयल का जन्म 13 जून 1964 को हुआ था. उनका जन्म मुंबई में एक ऐसे परिवार में हुआ जो पहले से ही राजनीति में अच्छी दखल रखता था.  

वर्तमान में वह महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए संसद सदस्य हैं. वह राज्यसभा के उपनेता भी हैं.  

वह सीए फाइनल चार्टर्ड एकाउंटेंट में अखिल भारतीय द्वितीय रैंक धारक और मुंबई विश्वविद्यालय में कानून में द्वितीय रैंक धारक हैं.  

गोयल ने एक निवेश बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया. भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड में सरकारी नामित के रूप में कार्य किया है.

वर्ष 2002 से 2004 तक उन्हें नदियों को आपस में जोड़ने के लिए टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया था.

वर्ष 2010 में वह भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने और उसी वर्ष उन्हें राज्यसभा के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया.

वर्ष 2012 में राज्य सभा के सदस्य के रूप 'कंप्यूटर प्रावधान' समिति के सदस्य बने.

मई 2014 में उन्होंने बिजली, कोयला और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला.

पीयूष गोयल नरेंद्र मोदी की सरकार में 3 सितम्बर 2017 से 7 जुलाई 2021 तक रेल मंत्री के रूप में काम किया.

मई 2019 में गोयल रेल मंत्रालय में बने रहे और उन्हें वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का भी कार्यभार सौंपा गया.