21 अप्रैल 2023 को नेपाल के संदीप लामिधाने ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
संदीप लामिधाने ने ओमान के खिलाफ अपने करियर के 42 वें वनडे मैच में ये कारनामा करके दिखाया है.
अफगानिस्तान के राशिद खान ने 44 वनडे मैचों में 100 विकेट लेने का कारनामा किया था.
तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं, उन्होंने 52 मैचों में यह आंकड़ा हासिल किया.
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, उन्होंने 53 वनडे मैचों में 100 विकेट लिये थे.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है, उन्होंने 54 मुकाबलों में 100 विकेट लेने के कारनामा किया.
बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान छठे स्थान पर हैं, उन्होंने भी 54 वनडे मैचों में ही 100 विकेट चटकाएं हैं.
टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इस सूची में शामिल नहीं है.