(Photo Credit: Pixabay, Pexels, PTI, Meta AI and Unsplash)
लोहड़ी का पर्व हर साल सिर्फ सिख ही नहीं बल्कि हिंदू भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. लोहड़ी उत्तर भारत में मनाए जाने वाले मुख्य त्योहारों में से एक है.
लोहड़ी का त्योहार भगवान सूर्य और अग्नि देव को समर्पित किया गया है. इस दिन नई फसल का सबसे पहला भोग अग्नि देव को लगाया जाता है.
हालांकि बहुत से लोगों को ये कनफ्यूजन है कि आखिर लोहड़ी का पर्व इस साल 13 या 14 जनवरी को कब मनाया जाएगा. आइए हम आपको सही तारीख बताते हैं.
बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार मकर संक्रांति के एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है.
मकर संक्रांति को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश का संकेत माना जाता है, जो नई फसल के आगमन का प्रतीक है.
ऐसे में साल 2025 में लोहड़ी मकर संक्रांति के एक दिन पहले यानी 13 जनवरी को मनाई जाएगी.
14 जनवरी को 8 बजकर 44 मिनट पर सूर्य देव का मकर राशि में प्रवेश होगा. इस दिन मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
लोहड़ी नाचने-गाने और खुशियां मनाने का पर्व है. इस दिन लोग एक जगह इकट्ठा होकर अग्नि जलाते हैं और इसमें गुड़, मक्का, तिल आदि डालते हैं.
लोहड़ी के दिन किसान अच्छी फसल की कामना करते हुए ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं. इस दिन दुल्ला भट्टी की कहानी को सुना जाता है.