धरती की तरफ आ रहा बड़ा खतरा!

नासा धरती की तरफ आ रहे बाहरी खतरों को लेकर आगाह करता रहता है. 

ऐसे ही अब एक और खतरे को लेकर नासा ने चेतावनी दी है. 

धरती की तरफ 150 फुट का एस्टेरॉयड बड़ी तेजी से आ रहा है. 

2023 FZ3 नाम का ये एस्टेरॉयड 67656 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से धरती की ओर आ रहा है. 

ये एक एरोप्लेन के आकार जितना है. जो 6 अप्रैल को पृथ्वी के पास से गुजरने वाला है. 

ये पृथ्वी से करीब 2.61 मिलियन लाइट ईयर की दूरी पर होगा.   

हालांकि, नासा ने कहा है कि पृथ्वी के लोगों को इससे डरने की जरूरत नहीं है. 

इसके अलावा, पांच और एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरने वाले हैं. 

इसमें 45 फुट का 2023 FU6, 82 फुट का 2023 FS11,  92 फुट का 2023 FA7 और 65 फुट का 2023 FQ7 शामिल है.