ये है 150 अरब का घोटाला करने वाली यूपी की मोस्ट वांटेड क्रिमिनल

आपने यूपी के एक पर एक गैंगस्टर, बाहुबली और माफिया के बारे में पढ़ा होगा, सुना होगा लेकिन आज बात मोस्ट वांटेड महिला क्रिमिनल दीप्ति बहल की.

दीप्ति बहल उत्तरप्रदेश की बहुचर्चित बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की पत्नी है और खुद चार प्रमुख अभियुक्तों में से एक है. 

दीप्ति ने नोएडा और गाजियाबाद में 15 हजार करोड़ रुपए का फ्रॉड किया और फरार हो गई. 

उत्तर प्रदेश की मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में शामिल दीप्ति पर यूपी सरकार ने पहले 50 हजार और अब 5 लाख रुपए का इनाम रखा है.


आखिर ये बाइक बोट घोटाला था क्या और कैसे इसे अंजाम दिया गया चलिए आपको बताते हैं. 

दीप्ति के पति संजय भाटी ने 2018 में बाइक बोट नाम से स्टार्टअप शुरू किया और ग्रेटर नोएडा में कंपनी का ऑफिस बनाया. 

इस स्कीम में लोगों को भारी रिटर्न का सपना दिखाया गया और प्रति व्यक्ति से 62200 रुपये का निवेश कराया गया. सबसे कहा कहा गया कि 1 साल तक प्रतिमाह 9765 रुपये दिए जाएंगे.

इसके बाद कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक स्कीम लॉन्च की. और निवेशकों से कहा गया कि अगर वो 1.24 लाख निवेश करेंगे तो एक साल तक प्रति महीने उन्हें 17 हजार रुपये मिलेंगे. 

अच्छा रिटर्न मिलने के लालच में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस स्कीम में निवेश किया. हालांकि कुछ महीने तक निवेशकों को पैसे दिए भी गए लेकिन फिर कंपनी बंद हो गई.

कंपनी बंद होने के बाद लोगों को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई.

कंपनी चलाने वाले सभी मुख्य लोग जिसमें दीप्ति बहल भी शामिल थी सब के सब फरार हो गए. अब यूपी सरकार ने इनपर 5 लाख रुपए का इनाम रखा है.