इस ट्रेन का टिकट है 18 लाख का
महाराजा एक्सप्रेस को दुनिया की सबसे मंहगी ट्रेन माना जाता है
इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए यात्रियों को 18 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं
इस शाही ट्रेन की शुरुआत 2010 में की गई थी
ट्रेन में कुल 23 बोगी हैं और सिर्फ 88 यात्री ही एक साथ सफर कर सकते हैं
ट्रेन दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथम्भोर, वारणसी आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, और मुंबई का दर्शन करवाती है
Heading 3
इस ट्रेन के 4 टूर पैकेज में 3 पैकेज 7 दिन/ 6 रातों का और एक पैकेज 4 दिन/3 रातों का है
ट्रेन में रेस्त्रां, डीलक्स केबिन, जूनियर सूइट और लॉन्ज बार जैसी कई लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं
यह ट्रेन कई बार वर्ल्ड ट्रेवल अवॉर्ड जीत चुकी है
ट्रेन का प्रेसिडेंशियल सूइट किसी शाही महल से कम नहीं है
ट्रेन के मोर महल और रंग महल रेस्त्रां में 24 कैरेट सोने की परत चढ़े बर्तनों में खाना परोसा जाता है
यात्री दोनों रेस्त्रां में ड्रिंक का भी आनंद ले सकते हैं