(Photos Credit: Pexels/Meta AI)
भारत के इतिहास में 1 नवंबर का बहुत महत्व है. इस दिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का पुनर्गठन हुआ था.
इन राज्यों का जन्म इनकी अलग-अलग भाषा और लोगों के आधार पर किया गया था. जिसका सिलसिला सन 1956 से शुरु हुआ और 2000 तक चलता आया.
इन राज्यों में हरियाणा, कर्नाटक के साथ और कई नाम शामिल हैं.
मध्य प्रदेश - इसका पूर्व नाम मध्य भारत था, जिसे 1 नवंबर 2000 को बदलकर मध्य प्रदेश रखा गया. इस साल यह अपना 69 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग करके अलग राज्य का दर्जा 1 नवंबर 2000 को दिया गया.
केरल - इस राज्य को प्राचीन समय से ही विज्ञान, व्यापारिक, और कला से समृद्धि राज्य माना जाता है. इसका पुनर्गठन 1 नवंबर 1956 में हुआ साथ ही इस दिन को यहां केरालाप्पिरवी के नाम से जाना जाता है.
पंजाब- 60 के दशक में सिखों और हिंदूओं की बड़ी तादाद ने अपनी भाषा के आधार पर एक अलग राज्य बनाने की मांग रखी. जिसे 1966 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पूरा किया गया. साथ ही जिन जगहों पर हरियाणवी बोली जाती उसको अलग कर-कर एक अलग राज्य हरियाणा बना दिया गया.
इसी के साथ 1 नवंबर 1956 को दिल्ली को भी केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पहचान दी गई थी.