By- Ankur Bajpai

2023 में लगने वाले
सूर्य और चंद्रग्रहण

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण एक बहुत बड़ी खगोलीय घटना मानी जाती है और इसपर पूरी दुनिया की नजर रहती है.

साल 2023 में 4 ग्रहण लगेंगे, जिसमें से 2 चंद्रग्रहण और 2 सूर्यग्रहण होंगे.

साल 2023 पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. ग्रहण सुबह 07:04 से दोपहर
 12: 29 तक रहेगा. 

पहला सूर्यग्रहण 

साल का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगेगा.

दूसरा सूर्यग्रहण

दूसरा सूर्यग्रहण साउथ अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, अटलांटिका और अंटार्कटिका में दिखाई देगा. 

साल 2023 का पहला चंद्रग्रहण 5-6 मई को लगेगा. ग्रहण 08 :45 PM से 01: 00 AM तक रहेगा.

पहला चंद्रग्रहण 

साल 2023 का दूसरा चंद्रग्रहण 29 अक्टूबर यानी रविवार को लगेगा. ग्रहण रात 01: 06 से 02: 22 AM तक रहेगा. 

दूसरा चंद्रग्रहण

जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है तब सूर्य ग्रहण लगता है.

कब लगता है सूर्य ग्रहण?

जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है, तब चंद्रग्रहण लगता है. 

कब लगता है चंद्रग्रहण?