Photos: Pixels/Pexels
गंगा न सिर्फ भारत की सबसे बड़ी नदी है, बल्कि वह भारतवासियों के लिए धार्मिक महत्व भी रखती है.
अफसोस कि यूनाइटेड नेशन की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गंगा और उस जैसी कई बड़ी नदियां तेजी से सूखती जा रही हैं.
आइए आपको बताते हैं गंगा के लगातार सूखने के कारण
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग : जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वॉर्मिंग नदियों के सूखने का सबसे बड़ा कारण है. जैसे-जैसे पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है, ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं.
इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन (Climate change) के कारण बारिश का पैटर्न भी बदल रहा है. कई क्षेत्रों में अत्यधिक सूखा पड़ रहा है, जिसका सीधा असर नदियों पर पड़ रहा है.
2. पेड़ों की कटाई और भूमि का अतिक्रमण: नदियों के किनारे मौजूद जंगल न सिर्फ पानी को रोकने का काम करते हैं बल्कि मिट्टी के कटाव को भी रोकते हैं.
दुनिया के सबसे बड़े जंगल से होकर गुजरने वाली नदी अमेजन भी पेड़ों की कटाई की वजह से इस समस्या से गुजर रही है.
3. प्रदूषण बढ़ता प्रदूषण नदियों को सुखाने और इसे प्रदूषित करने में में अहम भूमिका निभाता है.
फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल, कचरा और गंदगी नदियों के पानी को जहरीला बना रहे हैं.
इससे न सिर्फ पानी का इस्तेमाल मुश्किल हो रहा है, बल्कि नदी का इकोसिस्टम भी बिगड़ रहा है. और उसका बहाव कम होता जा रहा है.