Image Credit: Meta AI
रामायण का एक प्रमुख किरदार और लंका का राजा रावण बलशाली और ज्ञानी था. वो अपनी हर ख्वाहिश को पूरी करता था.
Image Credit: Meta AI
रावण की कुछ ख्वाहिशें ऐसी थी, जिसे वो कभी पूरा नहीं कर पाया. चलिए आपको रावण के 4 अधूरे सपनों के बारे में बताते हैं.
Image Credit: Meta AI
रावण का सपना था कि लंका के चारों तरफ जो समुद्र है, उसका पानी मीठा हो जाए. जिसे वो कभी पूरा नहीं कर पाया.
Image Credit: Meta AI
आपको बता दें कि समंदर का पानी खारा होता है. समुद्र के पानी में नमक ज्यादा होता है.
Image Credit: Meta AI
रावण की लंका सोने की थी. लेकिन वो इससे खुश नहीं था. वो चाहता था कि सोने की लंका में सुगंध हो.
Image Credit: Meta AI
लंकापति रावण की एक ख्वाहिश ये भी थी कि वो धरती से स्वर्ग तक सीढ़ी बनाना था. लेकिन उसकी ये ख्वाहिश भी पूरी नहीं हो पाई.
Image Credit: Meta AI
रावण चाहता था कि स्वर्ग जाने के लिए किसी को मरना ना पड़े. लोग जीवित ही स्वर्ग जाएं.
Image Credit: Meta AI
रावण का चाहता था कि कभी भी पिता का सामने पुत्र की मौत ना हो. हालांकि इस सपने को भी वो पूरा नहीं कर पाया.
Image Credit: Meta AI
रावण का मानना था कि पिता का सबसे बड़ा दुख या विपत्ति उस वक्त होती है, जब पिता अपनी आंखों के सामने पुत्र की मृत्यु देखता है.
Image Credit: Meta AI