मात्र 4.5 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ती है ये कार, कीमत 1.30 करोड़ रु.

By: Shivanand Shaundik

मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में नई एएमजी ई53 कैब्रियोलेट 4मैटिक प्लस को लॉन्च किया गया है.

यह कार अब ग्लोबल बाजार के साथ भारतीय बाजार में भी उपलब्ध हो गई है.

यह भारत की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली ईवी बन गई है. इसमें सिंगल चार्ज पर 529 - 586 km की रेंज मिलेगी.

कार की टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है और यह सिर्फ 3.4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

इसे पिछले साल ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था. यह अब EQC के बाद भारत में मर्सिडीज की दूसरी ऑल-इलेक्ट्रिक पेशकश है.

फ्रंट बोनट विंग्स को ओवरलैप करता है, AMG स्पेसिफिक ब्लैक पैनल ग्रिल पर वर्टिकल स्ट्रट्स, ग्लॉस ट्रिम के साथ हाई ग्लॉस ब्लैक में फ्रंट स्प्लिटर मिलता है.

साथ ही डिजिटल LED हेड लाइट, कम रोलिंग रेजिस्टेंस के साथ 21-इंच अलॉय व्हील्स मिलता है.

इसके डूर फ्लश फीचर के साथ मिलते हैं. जो हैंडल छूने पर बाहर निकलते हैं.

मर्सिडीज AMG EQS 53 के केबिन का सबसे बड़ा अट्रेक्शन गोरिल्ला ग्लास के साथ 56-इंच का MBQX है. इसमें 3D मैप्स, इन-कार गेमिंग फंक्शनलिटी, कैमरों से फीड और बहुत से फीचर्स मिलते हैं.