मशोबरा का ये नजारा नहीं भूलेंगे!

मशोबरा हिमाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन है, जहां राष्ट्रपति निवास है. इसके अलावा यहां पर्यटन के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.

Courtesy : Instagram

मशोबरा में रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी है. यहां देवदार और ओक से घिरे घने जंगलों में घूम सकते हैं. यहां हिमालयी चील, हिरण, तीतर और तेंदुए आसानी से देखने को मिल जाते हैं. 

Courtesy : Instagram

इस जगह से जम्मू और कश्मीर के पीर पंजाल पहाड़ों का नजारा देखा जा सकता है, क्योंकि यहां का मौसम साफ होता है.

Courtesy : Instagram

रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी में एंट्री के लिए 25 रुपए फीस लगती है. यहां सुबह 9 बजे से 6 बजे के बीच जा सकते हैं.

Courtesy : Instagram

मशोबरा का क्रेग्नानो मशहूर जगह है. ये एक इटालियन विला है, जिसे शेवेलियर फेडेरिको पेलाइट ने अपने शहर के नाम पर बनाया था.

Courtesy : Instagram

ये विला औपनिवेशिक युग की याद दिलाता है. यहां डैफोडील्स और जलकुंभी से लेकर सेलैंडाइन के फूलों की कई वैरायटी मिलती है.

Courtesy : Instagram

ये जगह एडवेंचर के लिए भी बेहतरीन है. यहां पर रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं. 

Courtesy : Instagram

मशोबरा में वाइल्ड फ्लावर हॉल एक ब्रिटिश काल की हवेली है. ये हवेली भव्य और शानदार है. ये घूमने की बेहतरीन जगह है.

Courtesy : Instagram

साल 1993 में ये हवेली जल गई थी. इसके बाद इसे होटल में बदल दिया गया था. इसमें स्विमिंग, स्पा, फिटनेस सेंटर की सुविधा है.

Courtesy : Instagram

अगर मशोबरा जाते हैं तो लक्कड़ बाजार घूमना ना भूलें. इस बाजार में लकड़ी के सामान से लेकर स्मृति चिन्ह तक सबकुछ बिकता है.

Courtesy : Shilma Tourism

यहां बच्चों को खेलने के लिए खिलौने से लेकर सजावट के लिए फर्नीचर तक मिल जाएंगे. इसके अलावा सूखे मेवे और प्राकृतिक जड़ी बूटियां भी मिलती हैं.

Courtesy : Shilma Tourism

मशोबरा का महासू देवता मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. महासू मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलता है.

Courtesy : Instagram

मशोबरा जाने के लिए प्लेन, ट्रेन या सड़क के रास्ते जा सकते हैं. इसके सबसे पास शिमला हवाई अड्डा है, जो 10 किलोमीटर दूर है.

Courtesy : Instagram