मशोबरा हिमाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन है, जहां राष्ट्रपति निवास है. इसके अलावा यहां पर्यटन के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं.
मशोबरा में रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी है. यहां देवदार और ओक से घिरे घने जंगलों में घूम सकते हैं. यहां हिमालयी चील, हिरण, तीतर और तेंदुए आसानी से देखने को मिल जाते हैं.
इस जगह से जम्मू और कश्मीर के पीर पंजाल पहाड़ों का नजारा देखा जा सकता है, क्योंकि यहां का मौसम साफ होता है.
रिजर्व फॉरेस्ट सेंचुरी में एंट्री के लिए 25 रुपए फीस लगती है. यहां सुबह 9 बजे से 6 बजे के बीच जा सकते हैं.
मशोबरा का क्रेग्नानो मशहूर जगह है. ये एक इटालियन विला है, जिसे शेवेलियर फेडेरिको पेलाइट ने अपने शहर के नाम पर बनाया था.
ये विला औपनिवेशिक युग की याद दिलाता है. यहां डैफोडील्स और जलकुंभी से लेकर सेलैंडाइन के फूलों की कई वैरायटी मिलती है.
ये जगह एडवेंचर के लिए भी बेहतरीन है. यहां पर रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं.
मशोबरा में वाइल्ड फ्लावर हॉल एक ब्रिटिश काल की हवेली है. ये हवेली भव्य और शानदार है. ये घूमने की बेहतरीन जगह है.
साल 1993 में ये हवेली जल गई थी. इसके बाद इसे होटल में बदल दिया गया था. इसमें स्विमिंग, स्पा, फिटनेस सेंटर की सुविधा है.
अगर मशोबरा जाते हैं तो लक्कड़ बाजार घूमना ना भूलें. इस बाजार में लकड़ी के सामान से लेकर स्मृति चिन्ह तक सबकुछ बिकता है.
यहां बच्चों को खेलने के लिए खिलौने से लेकर सजावट के लिए फर्नीचर तक मिल जाएंगे. इसके अलावा सूखे मेवे और प्राकृतिक जड़ी बूटियां भी मिलती हैं.
मशोबरा का महासू देवता मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. महासू मंदिर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलता है.
मशोबरा जाने के लिए प्लेन, ट्रेन या सड़क के रास्ते जा सकते हैं. इसके सबसे पास शिमला हवाई अड्डा है, जो 10 किलोमीटर दूर है.