ये 5 खिलाड़ी हैं वनडे में अब तक के बेस्ट चेसर

10 Oct 2023

Credit: Social Media

वनडे क्रिकेट में टारगेट का पीछा करने के दौरान कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड बेहतर है. लेकिन आपको अब तक के 5 बेस्ट चेसर के बारे में बताते हैं.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

वनडे में दुनिया के सबसे बेस्ट चेसर में भारत के विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है. उनके सामने दूर-दूर तक कोई नहीं है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 148 पारियों में बल्लेबाजी की है और 64.3 की औसत से 7525 रन बनाए हैं.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 शतक लगाए हैं. जबकि 38 बार अर्धशतक बनाया है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर हैं.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

डिविलियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 103 पारियों में 56.8 की औसत से 4204 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 28 अर्धशतक शामिल है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

तीसरे नंबर पर माइकल बेवन हैं. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 81 पारियों में 56.5 की औसत से 2882 रन बनाए. इसमें 3 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

माइकल क्लार्क ने टारगेट का पीछा करते हुए 75 पारियों में 53.9 की औसत से 2696 रन बनाए. इसमें 3 शतक और 21 पचासा शामिल है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

बेस्ट चेसर की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं. धोनी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 145 पारियों में 51 की औसत से 4829 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media

रोहित शर्मा ने 139 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी की है. जिसमें 49 की औसत से 5437 रन बनाए हैं. इसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है.

अब तक के बेस्ट चेसर

Credit: Social Media