साल 2024 आने वाला है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आसपास न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
Courtesy: Social Media
दिल्लीवाले नए साल का जश्न मनाने के लिए मनाली जा सकते हैं. यहां जगह-जगह पार्टी का आयोजन होता है.
Courtesy: Social Media
परिवार या दोस्तों के साथ मनाली जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां प्रकृति के बीच नया साल मना सकते हैं. हालांकि इस शहर में नए साल पर काफी भीड़ होती है.
Courtesy: Social Media
नए साल पर दिल्लीवाले ऋषिकेश भी जा सकते हैं. यहां पर शांति का माहौल रहता है. नदी किनारे परिवार के साथ समय बीता सकते हैं.
Courtesy: Social Media
न्यू ईयर पर दिल्लीवाले देहरादून का भी प्लान बना सकते हैं. इस शहर में कई क्लब्स हैं, जहां धूमधाम से नए साल का जश्न मना सकते हैं.
Courtesy: Social Media
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट आबू है. नए साल पर यहां खूब भीड़ होती है. यहां परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
माउंट आबू में नक्की झील में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं. टोड रॉक, गुरू शिखर का मंदिर भी देख सकते हैं.
Courtesy: Social Media
दिल्लीवाले नए साल पर जैसलमेर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. रॉयल लाइफ एंजॉय करने के लिए ये जगह सबसे बढ़िया है.
Courtesy: Social Media
जैसलमेर में सोनार किला, पटवों की हवेली, मंदिर घूम सकते हैं. डेजर्स सफारी का आनंद ले सकते हैं. इसके अलावा गड़ीसर झील भी जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media