ये हैं नागालैंड के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस

नागालैंड पूर्वोत्तर का खूबसूरत पहाड़ी सूबा है. यहां कई पर्यटक स्थल हैं. दुनियाभर के सैलानी यहां घूमने आते हैं. चलिए आपको यहां के 5 टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताते हैं.

Courtesy: Social Media

नागालैंड की राजधानी कोहिमा है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य टूरिस्टों को आकर्षित करता है. यहां 'कोहिमा युद्ध स्मारक' भी देख सकते हैं.

Courtesy: Social Media

इसके अलावा कोहिमा बोटैनिकल गार्डन, संग्रहालय भी जा सकते हैं. तौफेमा गांव भी काफी खूबसूरत है, इसका निर्माण नागा शैली में किया गया है.

Courtesy: Social Media

नागा योद्धाओं का अंतिम गढ़ खोनोमा गांव भी कोहिमा में है. इसके अलावा शिलोई झील बेहद खूबसूरत है. पैर के आकार की शिलोई झील 4 मीटर गहरी है.

Courtesy: Social Media

नागालैंड का घोषो पक्षी अभयारण्य भी घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां कई प्रजाति के पक्षी देखने को मिलेंगे. यह अभयारण्य जुन्हेबोटो से काफी नजदीक है.

Courtesy: Social Media

मोन जिले में लोंगवा एक गांव है. यह गांव एक प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसका आधा हिस्सा नागालैंड और आधा हिस्सा म्यांमार में पड़ता है.

Courtesy: Social Media

लोंगवा गांव प्रकृति की गोंद में बसा है. यहां के नदी, तालाब और पहाड़ आपके मन को मोह लेंगे. अगर शांत वातावरण में समय बिताना चाहते हैं तो ये जगह सबसे अच्छी है.

Courtesy: Social Media

नागालैंड का दीमापुर भी पर्यटकों को लुभाता है. ये सूबे का एक ऐतिहासिक शहर है. यहां ट्रेन, प्लेन और रोड के जरिए जा सकते हैं.

Courtesy: Social Media

नागालैंड के दीमापुर का रंगापहाड़ अभयारण्य भी एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह जगह काफी अच्छी है.

Courtesy: Social Media