आप घूमने के शौकीन हैं और दिल्ली में रहते हैं. लेकिन समय और पैसों की कमी की वजह से घूम नहीं पाते हैं तो परशान होने की जरूरत नहीं है.
Courtesy: Social Media
दिल्ली के पास कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां आप वीकेंड में घूमकर आ सकते हैं. इतना ही नहीं, इन जगहों पर जाने पर पैसे भी कम खर्च होंगे.
Courtesy: Social Media
वीकेंड या दो दिन की छुट्टी में इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. चलिए आपको उन जगहों के बारे में बताते हैं.
Courtesy: Social Media
दिल्ली के पास लैंसडाउन हिल स्टेशन है. दिल्ली से 500 रुपए में यहां पहुंच सकते हैं. कोटद्वार तक ट्रेन या बस से जा सकते हैं. उसके आगे बस या टैक्सी ले सकते हैं.
Courtesy: Social Media
लैंसडाउन में टिप एन टॉप प्वाइंट तक ट्रेक करें और बढ़िया सूर्यास्त का मजा लें. इसके अलावा सेंट मैरी चर्चा और तारकेश्वर महादेव मंदिर भी जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
दिल्ली के पास राजस्थान का अलवर है, जहां खूबसूरत सिलीसेढ़ झील और मोती डूंगरी घूम सकते हैं. 250 रुपए में अलवर जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
दिल्ली से मथुरा में वृंदावन जा सकते हैं. आने-जाने में 400 रुपए लगेंगे. यहां कई फेमस मंदिर हैं.
Courtesy: Social Media
राजस्थान का भरतपुर प्राकृतिक सुंदरता और लोक कथाओं के लिए मशहूर है. यह 370 से अधिक पक्षियों और जानवरों की प्रजातियों का घर है.
Courtesy: Social Media
भरतपुर के राउंड ट्रिप की लागत 1000 रुपए से शुरू होती है. यहां जाने के लिए ट्रेन या बस ले सकते हैं.
Courtesy: Social Media