हर कोई चाहता है कि बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बनाया जाए. अगर आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रहे हैं तो दक्षिण भारत की इन 5 जगहों पर जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
अल्लेप्पी (Alleppey) केरल राज्य में है. यह एक खूबसूरत जगह है. शांत बैकवाटर में पार्टनर के साथ समय बिताना शानदार होगा.
Courtesy: Social Media
यह जगह साउथ इंडिया की सबसे बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन में से एक है. यह लग्जरी हाउसबोट के लिए फेमस है. यहां फ्लाइट और ट्रेन से जा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
केरल की एक जगह कुमारकोम (Kumarakom) है. यह शांत और रोमांचकारी है. यहां बैकवाटर्स के साथ गांवों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.
Courtesy: Social Media
कुमारकोम पहुंचने के लिए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि इसके सबसे पास कोट्टायम रेलवे स्टेशन भी है.
Courtesy: Social Media
साउथ में कन्याकुमारी (Kanyakumari) जैसी कोई दूसरी जगह नहीं है. यहां का सूर्यास्त और सूर्योदय का नजारा बेहद ही शानदार होता है.
Courtesy: Social Media
कन्याकुमारी जगह तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में पड़ती है. यहां से तिरूअनंतपुरम एयरपोर्ट नजदीक है, जो सिर्फ 89 किलोमीटर दूर है. यहां से बस या टैक्सी से जाया जा सकता है.
Courtesy: Social Media
कोट्टाकुप्पम (Kottakuppam) तमिलनाडु के सबसे खूबसूरत समुद्र तटों में से एक है. यहां चेन्नई हवाई अड्डे से जाया जा सकता है. जबकि काटपाडी रेलवे स्टेशन से भी टैक्सी या बस से जाया जा सकता है.
Courtesy: Social Media
गोवा का गोकर्ण (Gokarna) भी अच्छी जगह है. यह जगह सफेद रेत वाले समुद्र तट, मंदिर, कैफे के लिए फेमस है. यहां घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह महाबलेश्वर मंदिर, हाफ मून बीच और ओम बीच है.
Courtesy: Social Media
गोकर्ण के सबसे पास डाबोलिम हवाई अड्डा है. जबकि यहां सबसे पास रेलवे स्टेशन अंकोला है, जो यहां से 20 किलोमीटर दूर है.
Courtesy: Social Media