भारत में कई ऐसे होटल हैं, जिनके बारे में डरावनी कहानियां फेमस हैं. आपको देश के सबसे भूतिया होटलों के बारे में बताते हैं.
Credit: Social Media
भूतिया होटलों की लिस्ट में ऊटी का फर्नहिल्स रॉयल पैलेस का नाम शामिल है. इस होटल में फिल्म राज की शूटिंग हुई थी.
Credit: Wikimedia Commons
कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान कोरियोग्राफर सरोज खान समेत कई क्रू मेंबर्स को इस होटल के कमरे में फर्नीचर खिसकने की आवाज सुनाई देती थी.
ऊटी के पहाड़ों में बसा लेकव्यू होटल भी डरावना है. इसकी शिकायत यहां ठहरने वाले कई मेहमान भी कर चुके हैं.
Credit: Social Media
भारत के डरावने होटलों में मसूरी का द सेवॉय होटल भी शामिल है. इस होटल में लेडी गार्नेट ऑर्मे की मौत हुई थी. उसके बाद से इस होटल में डरावनी गतिविधियों को महसूस किया जाता है.
Credit: Social Media
राजस्थान के कोटा का बृजराज भवन पैलेस ब्रिटिश राज के दौरान मेजर बर्टन का घर था. साल 1857 के विद्रोह में परिवार समेत उनको मार दिया गया.
Credit: Social Media
साल 1980 में इसका फिर से निर्माण किया गया और इसे होटल के तौर पर खोला गया. लेकिन इसमें रुकने वाले मेहमानों के साथ अजीब गतिविधियां होती हैं.
Credit: Social Media
मुंबई के ताजमहल होटल के एक हिस्से को भूतिया माना जाता है. कहा जाता है कि इस होटल में ब्रिटिश वास्तुकार डब्ल्यूए चैंबर्स की आत्मा भटकती है.
Credit: Social Media
दरअसल होटल बनने के बाद मुख्य वास्तुकार डब्ल्यूए चैंबर्स ने पाया कि पूरा होटल विपरीत दिशा में बना दिया गया है. इसके बाद उन्होंने होटल में आत्महत्या कर ली थी.
Credit: Social Media